साइबर ठगी में केरल से एक व्यक्ति गिरफ्तार
अंबाला शहर, 2 जनवरी (हप्र)
शेयर मार्केटिंग के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने केरल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरे मामलों में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देशभर से अभी तक 86 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पृथीस को केरल के त्रिरूवंतपुरम से गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पीड़ित महिला ने 20 अप्रैल को थाना साइबर क्राइम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा कि विक्रांत कुमार व अन्य ने उससे शेयर मार्किटिंग के नाम पर फर्जी शेयर मार्किट से धोखाधड़ी कर 3 करोड़ रुपये हड़प लिये।
एक अन्य मामले में नयी दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
एक अन्य मामले में लाखों के साइबर फ्राड मामले में पुलिस ने नयी दिल्ली के मोती नगर से पंकज को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। इसी मामले में आरोपी आर्यन निवासी जीटीबी नगर नई दिल्ली असली नाम राजेश कृपाल आश्रम विजय नगर नार्थ वैस्ट दिल्ली व आरोपी राहुल निवासी जीटीबी नगर नई दिल्ली असली नाम दलजीत आहूजा उर्फ दिपिन निवासी विजय नगर नार्थ वैस्ट दिल्ली को 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों से 12 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 53 हजार रुपये नकदी व 3 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। आर्यन व राहुल को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस मामले में अखिलेश निवासी अम्बाला शहर ने 22 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। 11 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप नंबर पर फर्जी शेयर मार्केटिंग के नाम पर एक बड़ी रकम की साइबर ठगी की।