For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगी का शिकार हुआ रिटायर्ड प्रोफेसर, 2 लाख की लगी चपत

05:02 AM Dec 28, 2024 IST
साइबर ठगी का शिकार हुआ रिटायर्ड प्रोफेसर  2 लाख की लगी चपत
Advertisement

जींद, 27 दिसंबर (हप्र)
रिटायर्ड प्रोफेसर साइबर ठगी का िशकार हो गये और उन्हें 2 लाख की चपत लग गई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शहर की स्कीम नंबर पांच निवासी मंगत राम रिटायर्ड प्रोफेसर है। 23 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को उसका दोस्त श्रीकुमार बताया। मंगतराम ने बताया कि श्रीकुमार उसका दोस्त है और वह विदेश गया हुआ है। काॅल करने वाले ने कहा कि उसने घर वालों से छिपाकर कुछ रुपये जमा किए हैं। यह रुपए वह उसके पास भेज रहा है। अगले महीने भारत आने के बाद वह उससे ये रुपये ले लेगा। कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एक रसीद आई और उस रसीद में उसके बैंक खाता नंबर और इसमें 12 लाख 15 हजार रुपये जमा होने दिखाए गए। कुछ देर बाद फिर फोन आया और उसने कहा कि उसने 12.15 लाख रुपये भेज दिए हैं। शाम को ही उस व्यक्ति ने फोन कर कहा कि भारत में ही उसके किसी निजी जानकार का आपरेशन है। इसलिए उसे दो लाख रुपये दे दे। उसके भेजे 12.15 लाख रुपये में से रख लेने के लिए कहा। कुछ देर बाद ही मोबाइल पर एक व्यक्ति ने रोते हुए रुपये डलवाने के लिए कहा। उसने उसके दिए बैंक खाते में दो लाख रुपये डलवा दिए। फिर उसने कुछ और रुपये भेजने को कहा तो वह समझ गया और उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement