मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगी का आरोपी नारनौल से गिरफ्तार

04:16 AM May 30, 2025 IST

नारनौल, 29 मई (हप्र)
साइबर ठगी के एक आरोपी अंकित निवासी शाहपुर अव्वल (मांदी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने धोखाधड़ी से फर्मों के नाम पर निजी बैंकों में खाते खुलवाए हुए थे। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों मे कुल 16 शिकायतें दर्ज पाई गई जिनमें साढ़े 4 करोड़ का फ्रॉड होने की रिपोर्ट है। आरोपी के खाते का रिकॉर्ड चेक करने पर प्रथम लेयर में ही खाते में 54 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे। खाते में एक करोड़ का ऑनलाइन लेनदेन पाया गया। खाता श्री जय दुर्गा ग्लास हाऊस नारनौल के नाम पर पाया गया। बैंक केवाईसी के साथ अंकित निवासी शाहपुर अव्वल (मांदी) का आधार कार्ड व अन्य आईडी लगी पाई गई। जांच के दौरान साइबर पुलिस टीम ने श्रम विभाग से फर्म का रिकार्ड हासिल किया गया, जो फर्म किसी अन्य व्यक्ति के नाम पाई गई। आरोपी अंकित ने फर्म के नाम से धोखाधड़ी से खाता खुलवाया। उसके खिलाफ साईबर थाना शिमला में भी मामला दर्ज है और पहले भी 2 मामले लड़ाई झगड़ा के दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement