मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर अपराध से बचने का जागरूकता ही एकमात्र उपाय : कमल नयन वशिष्ठ

01:32 AM Jun 09, 2025 IST
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शहीद मदनलाल ढ़ींगड़ा शाखा के सदस्य।-हप्र

भिवानी, 8 जून (हप्र)

Advertisement

भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढ़ींगड़ा शाखा द्वारा राज्य पुलिस के साइबर अपराध सैल के अधिकारियों के साथ रविवार को स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे। इस मौके पर साइबर अपराध सैल से विष्णु सिंह तथा उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के बीच अब फिशिंग, पहचान की चोरी, मालवेयर अटैक, एटीएम धोखा, साइबर हरासमेंट, पोर्नोग्राफी, धोखाधड़ी, पासरेसी जैसे विभिन्न साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, जिसका शिकार होकर नागरिक न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक परेशानी भी झेल रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी, क्लाउड सुरक्षा, सूचना सुरक्षा, एंड यूजर सिक्योरिटी, एप्लीकेशन सिक्योरिटी को अवश्य अपनाना चाहिए।

भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढ़ींगड़ा शाखा के अध्यक्ष कमल नयन वशिष्ठ ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सिर्फ जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी या पासवर्ड न बताएं तथा किसी भी एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड न करें। ऐसी छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है।

 

Advertisement
Tags :
कमल नयन वशिष्ठभारत विकास परिषदशहीद मदनलाल ढ़ींगड़ा