मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइकिल चलाने से नशे का सफाया नहीं होने वाला : वरुण चौधरी

04:10 AM Apr 23, 2025 IST
छछरौली अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेते कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी। -हप्र
जगाधरी/छछरौली, 22 अप्रैल (हप्र/निस)अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने हरियाणा सरकार की साइक्लोथॉन यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि साइकिल चलाने से नशा खत्म नहीं होगा। इसके लिए ठोस कदम उठाने होंगे। सांसद वरुण चौधरी छछरौली में निजी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे।

Advertisement

इस दौरान वे छछरौली की नयी अनाज मंडी में रुके और किसानों और आढ़तियों से गेहूं उठान को लेकर चर्चा की। सांसद ने कहा कि सरकार हर बार दावे करती है, लेकिन समय पर बारदाना नहीं मिलता। अगर वक्त रहते लिफ्टिंग हो जाए तो किसानों का पीला सोना मंडी में पानी की भेंट न चढ़ता।

वरुण चौधरी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्हाेंने कहा कि अगर किसी किसान की फसल आग से नष्ट होती है तो उसे पर भी मुआवजा दिया जाएगा। इस पर वरुण चौधरी ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में हुई रैली का किसानों को मुआवजा नहीं मिला है तो सरकार कैसे आगजनी से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देगी।

Advertisement

पार्टी संगठन बनाने पर दिया जोर

वरुण चौधरी ने कांग्रेस संगठन न बनने को लेकर कहा कि मैं भी बार-बार बोल रहा हूं कि कांग्रेस का संगठन बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिर भी हमारे कार्यकर्ता और नेता बिना संगठन बने ही जनता की आवाज बखूबी उठा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि गोकुल सेतिया को अपना मन छोटा नहीं करना चाहिए। बता दें कि गोकुल सेतिया ने भाजपा सरकार की कई मौकों पर तारीफ की है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री भाजपा पार्षद से भी मिल लेते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता हाईकमान से नहीं मिल पाए।

इस अवसर पर विधायक चौधरी अकरम खान, पूर्व जिला प्रधान ज़ाकिर हुसैन, कांग्रेस के युवा प्रदेश सचिव आकाश बत्तरा, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह लोपयो, महबूब चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement