मनीमाजरा (चंडीगढ़),16 मई (हप्र)वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लिए भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति का चेयरमेन नामित किया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से एक पत्र के माध्यम से तिवारी को इस निर्णय के बारे में अवगत कराया गया। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को नामांकन के बारे में औपचारिक अधिसूचना जारी करने के लिए कहा गया है।