मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद अनुराग ठाकुर के शतक की बदौलत स्पीकर 11 टीम विजयी

04:47 AM Dec 16, 2024 IST
अनुराग ठाकुर। प्रेट्र
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (एएनआई)पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हुए टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 टीम की कप्तानी की। चेयरमैन-11 का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया। अनुराग ठाकुर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाए, जिसकी बदौलत स्पीकर -11 टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर मैच का उद्घाटन किया, जबकि मैच के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे और उनका हौसला बढ़ाया। इस मैच में सभी सांसद एक खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे, जिस पर लिखा था- टीबी हारेगा और भारत जीतेगा। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए मैच में लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान अनुराग ठाकुर ने 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 65 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए।
Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement