जींद (जुलाना), 2 जुलाई (हप्र)लघु सचिवालय जींद में पैक्स व विपणन सहकारी समितियों के प्रबंधकों की बैठक सहकारिता व कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता सहायक रजिस्ट्रार अदिति संगर व कृषि उपनिदेशक डॉ. गिरीश नागपाल ने की। प्रबंधकों को समय पर डिमांड भेजने, पीओएस से खाद बिक्री, लाइसेंस वैधता सुनिश्चित करने और अवैध बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए। जुलाई को सहकारिता माह व "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत पौधारोपण करने की जानकारी दी गई। किसानों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।