मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ससुरालियों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने चुराने वाली नवविवाहिता प्रेमी संग गिरफ्तार

04:42 AM May 17, 2025 IST
टोहाना में शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में ससुराल परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने चुराने वाली महिला एवं उसका प्रेमी । -निस
टोहाना 16 मई (निस)ससुराल परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने चुराने की आरोपी महिला एवं उसके प्रेमी को पुलिस ने डबवाली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रूपिंदर कौर और लवप्रीत उर्फ लब्बू निवासी महमदगी (फतेहाबाद) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी एसआई कुलदीप ने बताया कि कस्बा जाखल के गांव चूहड़पुर निवासी गुरजंट सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे की दो महीने पहले रूपिंदर कौर से शादी हुई थी जब वह अपने छोटे बेटे के साथ बाहर गए हुए थे तो रात के समय उसकी पुत्रवधु रूपिंदर कौर ने अपने प्रेमी लवप्रीत के साथ मिलकर उसके बेटे गुरुप्यार और पत्नी निर्मला को नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद दोनों घर से नकदी और सोना चुराकर फरार हो गए। जाखल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डबवाली से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किया गया सोना एवं नकदी बरामद कर ली है।

 

Advertisement

Advertisement