भिवानी, 22 दिसंबर (हप्र)स्कूल कैडर लेक्चरर्स एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) की बैठक रविवार को आयोजित गई। बैठक की अध्यक्षता सलाह के प्रदेश संरक्षक व स्टेट अवॉर्डी प्राचार्य पवन शास्त्री ने की। बैठक के दौरान सलाह संगठन के विस्तार एवं भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए 25 दिसंबर को होने वाली राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सलाह जिला अध्यक्ष बीबी गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सलाह की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर धारेडू ने कहा कि सलाह संगठन हरियाणा में सरकारी स्कूलों में कार्यरत लेक्चरर्स के अधिकारों और हितों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए काम करता है। यह संगठन शिक्षा प्रणाली को सुधारने, शिक्षकों की पेशेवर समस्याओं को हल करने, और उनकी सेवा शर्तों को बेहतर बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करता है।