मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्वर डाउन बना परेशानी का सबब : सुल्तान जडौला

08:33 AM Jun 06, 2025 IST

कैथल (हप्र) :

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनता के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल कर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। पोर्टल का अकसर सर्वर डाउन रहना जनता के गले की फांस बन चुका है। पोर्टल पर कार्य न होने के कारण युवा, विद्यार्थी व आमजनमानस दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर काम के लिए पोर्टल अनिवार्य कर दिया है जबकि पोर्टल पर कोई काम नहीं हो रहा है। युवा न तो नौकरी के लिए आवेदन कर पा रहे हैं और न ही जाति, आवास आदि प्रमाण-पत्र बन पा रहे हैं। सरकार खुद ही पोर्टल पर ध्यान नहीं दे रही है। सर्वर की गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 के लिए आवेदन करने को अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण-पत्र बनवाने की आवश्यकता है। बोझ पड़ने से सरल पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया है। प्रमाण पत्र न बनने से प्रदेश के हजारों सीईटी अभ्यर्थी व कॉलेजों में दाखिला लेने वाले हजारों छात्र परेशान हैं।

Advertisement
Advertisement