मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्वजातीय बिनैन खाप ने नशे के विरुद्ध बच्चों को दिलाई शपथ

04:30 AM May 07, 2025 IST
नरवाना में मंगलवार को नशे के विरुद्ध बच्चों को शपथ दिलाते सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन। -निस
नरवाना, 6 मई (निस)मंगलवार को उपमंडल नरवाना के दनौदा गांव में स्थित सर्वजातीय बिनैन खाप के चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैन खाप ने गांव के 101 स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। इस मौके पर खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन ने बच्चों को नशे के विरुद्ध पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अंग्रेजों और मुगलों से यह देश खोखला नहीं हुआ लेकिन आज हमारा देश नशे के कारण खोखला होता नजर आ रहा है और देश में जितने भी क्राइम हो रहे हैं उसमे सबसे बड़ी भूमिका अगर है तो वो आज नशे की है इसलिए नशे से दूर रहकर अपना स्वस्थ जीवन यापन करें।

Advertisement

इस मौके पर खाप उपप्रधान भगतराम, कृषक समाज के प्रधान ईश्वर नैन, खाप कोषाध्यक्ष राममेहर नैन, खाप प्रवख्ता संदीप हरियाणा, तपा के प्रधान फकीर चंद व प्रीतम नैन, बलबीर लोन, दारा धरोधी, रामकला नैन, भोमा धमतान, बलजीत नैन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement