मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्वजातीय बिनैन खाप का भारतीय सेना को सलाम

06:00 AM May 10, 2025 IST
नरवाना के दनौदा खाप के चबूतरे में शुक्रवार को सर्वजातीय बिनैन खाप की पंचायत में मौजूद लोग।  -निस

नरवाना, 9 मई (निस)

Advertisement

सर्वजातीय बिनैन खाप की एक अहम पंचायत शुक्रवार को खाप के चबूतरे गांव दनौदा में बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता सर्वखाप व सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर सिंह नैन ने की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच कहा कि भारतीय सेना ने आम लोगों को निशाना न बनाते हुए केवल आतंकवादियों पर सटीक निशाने लगाए और उसमें 100 प्रतिशत सफलता हासिल की, इसलिए भारतीय सेना को सलाम है। कृषक समाज के प्रधान ईश्वर नैन ने भी कहा कि देश में इस संकट की घड़ी को देखते हुए सभी देशवासी देश की सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि की कोई भी सेना की गाड़ियों या काफिले की वीडियो बनाकर शेयर न करें। जो भी जवान छुट्टी खत्म होने पर हेडक्वाटर जा रहे हैं, उनका आदर करें और उन्हें बैठने के लिए सीट दें। मौके पर उपप्रधान भगत राम, महामंत्री बलजीत, खाप प्रवक्ता संदीप हरियाणा, कोषाध्यक्ष राममेहर, रामनिवास, मियां सिंह, जयभगवान व्यापारी, कुलदीप सरपंच व राजपाल मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news