सर्राफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान चुने गए राजिंदर परमार
अम्बाला शहर, 13 जनवरी (हप्र)
सर्राफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन रजि. की बैठक अम्बाला शहर के एक होटल में संपन्न हुई। इसमें एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव रिटर्निंग आफिसर रोहित जैन, चेयरमैन मदन लाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इसमें सर्वसम्मति से सर्राफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन का प्रधान राजिंदर परमार को, उपप्रधान विनोद भोला को, महासचिव हरीश कुमार उर्फ दीपक भोला को, उपसचिव ऋषभ गोगना को तथा कोषाध्यक्ष तरुण वर्मा को चुना गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बैठक में सभी स्वर्ण व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजिंदर परमार ने एसोसिएशन द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी। महासचिव दीपक भोला ने कहा कि एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से समाजसेवा और अपने सदस्यों के व्यापारिक हित में लगातार कार्य करती आ रही है। उन्होंने एसोसिएशन की मजबूती और एकता पर बल देते हुए कहा कि एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एक टीम की तरह काम करते रहेंगे। चेयरमैन मदन लाल वर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों को लोहडी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी व्यापारी साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान रॉकस्टार ब्राऊनी ने अपने सुपर हिट सांग गाकर समां बांध दिया। एसोसिएशन द्वारा रॉकस्टार ब्राऊनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के मैंबर मौजूद रहे।