मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सराय औरंगाबाद में 2 अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

04:01 AM Jul 09, 2025 IST

बहादुरगढ़, 8 जुलाई (निस)
अवैध कॉलोनियों में जिला नगर योजनाकार विभाग (डी.टी.पी.) की तोड़फोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को शहर से सटे गांव सराय औरंगाबाद में डीटीपी का पीला पंजा चला। यहां पर 2 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। मिट्टी के रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया। यह कार्रवाई 3 से 4 घंटे तक चली। किसी तरह का विरोध न हो, इसको लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा। डी.टी.पी. मनीष दहिया ने कहा कि कई दिनों से जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) को सराय औरंगाबादगांव में अवैध कॉलोनी बनने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को डीटीपी का दस्ता यहां पहुंचा और अवैध कॉलोनी में तोडफ़ोड़ की गई। सराय औरंगाबाद गांव में दो एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी में डीटी.पी के पीले पंजे ने रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया। तोडफ़ोड़ में किसी तरह का विरोध न हो, इसको लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
डीटीपी मनीष दहिया ने आमजन से आह्वान किया कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रापर्टी डीलरों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें।

Advertisement

Advertisement