For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरसों खरीद पर किसान का स्टिंग ऑपरेशन, प्रति क्विंटल 90 रुपये की वसूली

04:02 AM Apr 05, 2025 IST
सरसों खरीद पर किसान का स्टिंग ऑपरेशन  प्रति क्विंटल 90 रुपये की वसूली
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 4 अप्रैल
प्रदेश में जारी सरसों की एमएसपी पर खरीद के दौरान किसानों को किस तरह चपत लगाई जा रही है, इसका खुलासा हिसार के आदमपुर क्षेत्र के खैरमपुर गांव के एक युवा किसान ने स्टिंग ऑप्रेशन करके किया है। सभी सबूतों के साथ शिकायत जिला प्रशासन को दे दी है। स्टिंग ऑप्रेशन के अनुसार किसानों से सरसों की खरीद के लिए प्रति क्विंटल 90 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। समाधान शिविर में सुनवाई के दौरान एसडीएम को दी शिकायत में खैरमपुर गांव निवासी किसान श्रीभगवान ने बताया कि 31 मार्च को वह मंडी आदमपुर की कपास मंडी में उसकी मां राजबाला के नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर ऑनलाइन सरसों की फसल बेचने के लिए आया था। कार्यालय के बाहर लगे पोस्ट पर लिखे एक कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर बात की तो उन्होंने दुकान नंबर 24 में राजेश कुमार से संपर्क करने को कहा। राजेश कुमार ने कहा कि सरसों की फसल को पास करने और आगे बेचने के नाम पर एक क्विंटल पर एक किलो, 500 ग्राम के हिसाब से 90 रुपये का सुविधा शुल्क सोसाइटी के कर्मचारियों के लिए देना होगा और उसने 24 क्विंटल सरसों के लिए उससे 2200 रुपये मांगे तो उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 1 अप्रैल को वह दोबारा सरसों बेचने के लिए गया तो राजेश कुमार ने उसकी 41 क्विंटल सरसों पास करने के लिए 3700 रुपये मांगे लेकिन 3500 में मान गया जो उसने उसको नकद दे दिए और उसकी वीडियोग्राफी भी कर ली। राजेश कुमार ने दी मंडी आदमपुर को-ऑपरेटिस मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड, मंडी आदमपुर की मुहर लगाकर रीसिंग की पर्ची भी दी जबकि राजेश कुमार कर्मचारी नहीं है लेकिन उसकी पर्ची के बिना ना तो गेट पास मिलता है और ना ही सरसों पास होती है और ना ही कोई टोकन मिलता है। किसान ने राजेश कुमार के अलावा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जब शिकायत में दिए गए नंबर पर बात की तो उन्होंने अपना नाम हनुमान बताया और कहा कि वह किसान भारती सोसायटी का कर्मचारी है और उसने सिर्फ किसान को यह बताया था कि सरसों कहां बिक रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति वह राजेश नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement