मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरसों के तेल की कीमत बढ़ा कर भाजपा सरकार ने गरीबों पर किया कुठाराघात : बतरा

04:55 AM Jul 05, 2025 IST
जगाधरी में शुक्रवार को बातचीत करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा व अन्य। -हप्र

जगाधरी, 4 जुलाई ( हप्र)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुनानगर के करीब 42 हजार गरीब परिवारों को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार ने उनके बीपीएल कार्ड काट दिए, वहीं दूसरी ओर सरसों के तेल की कीमतों में ढाई गुणा बढ़ोतरी कर दी है।

श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि बीपीएल कार्ड कटने से हजारों परिवार सस्ते राशन और सब्सिडी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पहले से महंगाई से जूझ रहे इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ऊपर से सरसों के तेल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने जैसे गरीबों की थाली से रोटी और सब्ज़ी छीनने का काम कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सरकार अमीरों पर मेहरबान है। इन्हें ज्यादा रियायत दी जा रही है ।

Advertisement

बतरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार यह स्पष्ट करें कि 42 हजार बीपीएल कार्ड जो काटे गए हैं वह गरीबी रेखा से कैसे हटाए गए हैं या सरकार के द्वारा ऐसा कौन सा कार्य किया गया है जो वह गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।

इस अवसर पर विपिन कंबोज, रविंदर सिंह बबलू, पवन वालिया, नरेंद्र नेहरा, करण छाबड़ा, अंग्रेज गाबा, आकाश बतरा, विक्रम राठी, अभी वालिया, दिनेश डुमरा आदि मौजूद रहे।

Advertisement