मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरल पोर्टल बना युवाओं के लिये परेशानी का कारण : बिजेंद्र कादियान

05:35 AM Jun 12, 2025 IST
पानीपत के गांव सिवाह में अपने यश फार्म पर मीडिया से बता करते पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान। -हप्र

पानीपत 11 जून (हप्र)
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। युवाओं द्वारा सीईटी के आवेदन करने के लिये जरूरी सर्टिफिकेट जैसे जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और मूल निवास प्रमाण पत्र सरल पोर्टल पर बनवाने पड़ते हैं। सरल पोर्टल पिछले काफी दिनों से सही नहीं चलने से युवाओं के सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे हैं। पानीपत जिले में करीब 500 सीएससी हैं और मूल निवास प्रमाण पत्र की हर सीएससी वाले के पास 20-30 फाइलें युवाओं की पोर्टल पर अपलोड करने के लिये पड़ी हुई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान गांव सिवाह में बुधवार को युवाओं की इस परेशानी को लेकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर युवाओं को परेशान करने के आरोप लगाये हैं।

Advertisement

बिजेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि सीईटी के लिये आवेदन करने के लिए युवाओं को मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग वालों को जाति प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वाले अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।

पूर्व मंत्री कादियान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का यह सरल पोर्टल आज युवाओं के लिये परेशानी का कारण बन चुका है। पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं की परेशानी को देखते हुए सीईटी के लिये आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया जाये और सरल पोर्टल की इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाये।

Advertisement

Advertisement