मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरपंच ने नशा विरोधी यात्रा में पंचायत फंड से खिला दिए 35 हजार के लड्डू, सस्पेंड

06:00 AM Jun 28, 2025 IST

फतेहाबाद, 27 जून (हप्र)

Advertisement

डीसी मनदीप कौर ने पंचायत फंड में कई अनियमितताओं के आरोप में भूना खंड के गांव बुवान की सरपंच परमजीत कौर को सस्पेंड कर दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने जिले में नशा विरोधी साइक्लोथाॅन यात्रा के लिए 35 हजार रुपए के लड्‌डू और टेंट का कथित फर्जी बिल बना दिया। याद रहे कि उक्त महिला सरपंच को पहले भी एक बार सस्पेंड किया था, उस समय उन्हें 15 दिन बाद बहाल कर दिया गया था। गौरतलब है कि बुवान में निकाली गई साइक्लोथाॅन यात्रा में 2 डीएसपी समेत कई अधिकारियों व ग्रामीणों ने भाग लिया था। इसके अलावा सरपंच पर वकीलों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक फीस देने का भी आरोप लगा है। हालांकि, सरपंच परमजीत कौर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। बता दें कि उक्त शिकायत ग्रामीण लखाराम व जैकी कंबोज ने 27 जनवरी को समाधान शिविर में दर्ज करवाई थी। इसके बाद जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने अपनी जांच में आरोपों को सही पाया। जिस पर सरपंच को 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 14 मई को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उसे सस्पेंड कर दिया।

सरपंच पर शपथ ग्रहण समारोह में टेंट हाउस का भी फर्जी बिल बनाने का आरोप है। ग्राम पंचायत की कैश बुक में 4,625 रुपए का भुगतान एक टेंट हाउस को किया दर्शाया गया। जनवरी 2024 की कैश बुक में वाउचर नंबर 13 और 13A के माध्यम से 2 अलग-अलग केसों में 18 हजार व 22 हजार रुपए वकील फीस का भुगतान किया गया। जो सरकार द्वारा तय सीमा से काफी अधिक है। इसके अलावा नशा विरोधी साइकिल यात्रा में 35 हजार के लड्‌डू का बिल दिखाया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news