मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरपंच के खिलाफ धरने पर बैठे गांव मुगलपुरा के ग्रामीण

04:43 AM Jun 14, 2025 IST
उकलाना में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे मंगलपुरा के ग्रामीण। -निस
उकलाना मंडी, 13 जून (निस)गांव मुगलपुरा में सरपंच के खिलाफ ग्रामीण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। आरोप है कि गांव में कई लोगाें ने कब्जा कर रखा है। सरपंच ने 745 की पैमाइश नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सरपंच भी संलिप्त है। वहीं गांव में कई हरे पेड़ काटे गए हैं जिसकी जांच में केवल दो पेड़ ही काटे हुए दिखाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक इसकी जांच नहीं होती है तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। वहीं खंड विकास पंचायत कार्यालय से एसईपीओ अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पेड़ काटने के मामले की जांच के लिए 19 जून को संबंधित ग्रामीणों को बुलाया है। बाकी मामले की जांच जारी है और जिस 745 की ये ग्रामीण बात कर रहे हैं वह विवादित है और हाईकोर्ट में इसका मामला विचाराधीन है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement