मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरपंच के अपहरण का प्रयास कार से कूदकर बचायी जान

04:02 AM Jun 05, 2025 IST

सोनीपत, 4 जून (हप्र)
गांव बैंयापुर के सरपंच का सूरी पेट्रोल पंप वाली गली के पास पिस्तौल के बल पर अपहरण का प्रयास किया गया। सरपंच ने ब्रेकर पर कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सरपंच का आरोप है कि गांव के युवक ने पंचायती जमीन पर उसका 20 साल से कब्जा लिखकर देने का दबाव बनाया था। मना करने पर उनके साथ वारदात की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गांव बैंयापुर के सरपंच हिमाचल ने शहर थाना पुलिस को को दी शिकायत में बताया कि वह गोहाना जाने के लिए घर से निकले थे। वह अपनी कार में सूरी पेट्रोल पंप वाली गली के मोड़ पर पहुंचे तो वहां भीड़ होने के कारण उन्होंने गाड़ी को रोक लिया था। उनका आरोप है कि तभी उनके गांव का सुरजीत आया और उनकी गाड़ी की खिड़की खोलकर उनके पेट पर पिस्तौल अड़ा दी और उन्हें साथ वाली सीट पर धकेल दिया। उसकी दौरान तीन-चार युवक और आ गए। वह जबरदस्ती गाड़ी को वापस गांव की तरफ लेकर चल दिए। रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर आया तो उन्होंने खिड़की खोली और नीचे कूद गए। इस दौरान उनकी घड़ी, मोबाइल, सोने की चेन भी वहां गिर गई। सरपंच का आरोप है कि करीब 20 दिन पहले गांव का सुरजीत उनके घर आया था। उसने कहा था कि सरकारी स्कूल के सामने पंचायती जमीन पर उसका कब्जा है। उसने कहा था कि 20 साल से प्लॉट पर उसका कब्जा दिखाकर रजिस्ट्री उसके नाम करवा दे। तब उन्होंने सुरजीत को मना कर दिया था। उस समय सुरजीत ने घर से निकलते समय धमकी दी थी। उसी रंजिश में उनके अपहरण की कोशिश की गई।

Advertisement

Advertisement