For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित: नायब सैनी

04:16 AM May 19, 2025 IST
सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित  नायब सैनी
सोनीपत में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पंडाल में मौजूद लोगों का मंच से अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 18 मई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संतों और महापुरुषों द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित है। सबसे पहले गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाना ही राज्य सरकार का ध्येय है। मुख्यमंत्री रविवार को सोनीपत की नयी अनाज मंडी में गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।

Advertisement

उन्होंने गुरु गोरखनाथ को नमन करते हुए कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि इस प्रकटोत्सव समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने सोनीपत में एक चौक का नाम गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखने तथा प्रदेश में जोगी समाज की धर्मशालाओं के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गोहाना, गन्नौर, खरखौदा, मुंडलाना व शामड़ी में करीब 104 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इनमें 84.82 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 19.23 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह समारोह ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा का प्रतीक है।

Advertisement

नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ ने संप्रदाय, जाति, मत, पंथ आदि किसी भी आधार पर भेदभाव न करने की शिक्षा दी थी। इसी के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी बिरादरी के लोग, सभी जातियों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को समाज में बराबर के हक मिलें। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, आजाद नेहरा, प्रदीप सांगवान व जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद जोगी आदि भी मौजूद रहे।

महापुरुषों की जयंतियों से समाज में बढ़ रहा भाईचारा...
विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संतों महापुरुषों की जयंती सरकार द्वारा मनाने की परंपरा हमारी सरकार ने शुरू की है। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इन कार्यक्रमों में 36 बिरादरी शामिल होती हैं, जिससे भाईचारा बढ़ता है। इस मौके सीएम नायब सिंह सैनी ने इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से दी गई 100 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल में से 30 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को वितरित की।

Advertisement
Advertisement