For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार सीईटी एग्जाम के आदेश दे तो बोर्ड तैयार : पवन कुमार

04:00 AM Mar 30, 2025 IST
सरकार सीईटी एग्जाम के आदेश दे तो बोर्ड तैयार   पवन कुमार
Advertisement
एचटेट एग्जाम को लेकर जल्द लिया जाएगा निर्णयभिवानी, 29 मार्च (हप्र)
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शनिवार समाप्त हो गई। इन परीक्षाओं में कुल 599 नकल के मामले दर्ज किए गए तथा कुल 16 एफआईआर में 135 लोगों पर मामले दर्ज किए गए। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार व सचिव डाॅ. मुनीष नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से 10वीं कक्षा तथा 4 अप्रैल से 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा, जो 24 अप्रैल तक चलेगा तथा समय पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं में पांच लाख 16 हजार परीक्षार्थियों ने 1433 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं दी थी। अब इन परीक्षाओं के मूल्यांकन के कुल 126 सेंटर बनाए गए हैं तथा 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 तथा 12वीं कक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों की तुलना में वर्ष 2025 की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में सबसे कम 599 मामले दर्ज किए गए जबकि वर्ष 2024 में 918, वर्ष 2023 में 1813 वर्ष 2022 में 3570 मामले नकल के दर्ज किए गए थे। परीक्षा केंद्रों की बात करें तो 2025 की परीक्षाओं में 10 परीक्षा केंद्रों को रद्द करना पड़ा जबकि 2024 में 29 परीक्षा केंद्र, 2023 में 40 तथा 2022 में 64 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द की गई थी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यदि उन्हें सीईटी एग्जाम के आदेश दिए जाते हैं तो बोर्ड इसके लिए पूर्णतया तैयार है। क्योंकि अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाने का बोर्ड का लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने जल्द ही हरियाणा में हरियाणा पात्रता परीक्षाएं करवाए जाने की बात भी कही।

बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अबकी बार प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन ऑनलाइन माध्यम से नहीं किया जाएगा, बल्कि ऑफलाइन उत्तर पुस्तिकाओंं की जांच की जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में प्रति उत्तर पुस्तिका में 35 रुपये अतिरिक्त खर्च होते हैं। इस प्रकार कुल 12 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च हुआ है।

Advertisement
Advertisement