मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने प्रदीप शेखावत को मुख्य सूचना आयुक्त का सौंपा प्रभार

04:14 AM May 19, 2025 IST

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोई भी नेता प्रतिपक्ष न होने के कारण जहां सूचना आयुक्तों तथा मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति अटक गई है वहीं कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने एक सूचना आयुक्त को मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यभार सौंप दिया है। हरियाणा में सूचना आयुक्तों की तैनाती को लेकर बैठक हो चुकी है। कांग्रेस की तरफ से न तो नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की जा रही है और न ही किसी विधायक को नामजद किया जा रहा है। जिसके चलते सरकार के कई संवैधानिक कार्य अटके हुए हैं।

Advertisement

इस बीच सूचना आयोग के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने वर्तमान राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप कुमार शेखावत को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह कार्यभार तब तक उनके पास रहेगा जब तक नए मुख्य सूचना आयुक्त की विधिवत नियुक्ति नहीं हो जाती या सरकार द्वारा कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता। इस बाबत आदेश मुख्य सचिव संगठन, सामान्य प्रशासन विभाग (प्रशासनिक सुधार शाखा) द्वारा जारी किया गया है। शेखावत ने दादरी शहर से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कई समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार कार्य किया। पत्रकारिता से प्रशासनिक क्षेत्र में प्रवेश करते हुए उन्होंने पिछले दो वर्षों से हरियाणा में राज्य सूचना आयुक्त के रूप में सेवाएं दी। अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement
Advertisement