For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार ने किसानों को दिया नववर्ष का उपहार, सूखा राहत का 90 करोड़ का बोनस जारी

04:01 AM Jan 01, 2025 IST
सरकार ने किसानों को दिया नववर्ष का उपहार  सूखा राहत का 90 करोड़ का बोनस जारी
चंडीगढ़ में मंगलवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा सूखा राहत का बोनस जारी करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को नववर्ष का उपहार देते हुए उनके लिए 90 करोड़ रुपये का बोनस जारी किया। उन्होंने मंगलवार को ऑनलाइन बोनस जारी करने के बाद कृषि , बागवानी एवं अन्य सहायक क्षेत्रों के लिए अधिकारियों के साथ प्री-बजट चर्चा भी की।

Advertisement

कृषि मंत्री ने आगामी बजट की व्यापक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के व्यापक हित की योजनाओं के लिए बजट में रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सभी 24 फसलों की खरीद को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। राणा ने तत्काल राहत उपायों के तहत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा घोषित सूखा राहत योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 2,000 रुपये का बोनस प्रदान करते हुए 90 करोड़ जारी किए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी पहलों के प्रति किसानों में जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को विभागीय संकल्पों (प्रतिबद्धताओं) की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और घोषित योजनाओं को समय पर लागू करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों के लिए प्रत्यक्ष सब्सिडी हस्तांतरण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि किसान खुले बाजार से उपकरण खरीद सकें। हरियाणा राज्य कृषि एवं विपणन बोर्ड के अधिकारियों को कृषि मंडियों (मंडियों) में किसानों और श्रमिकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया।

Advertisement
Advertisement