मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने एचएयू के छात्रों के साथ किया धोखा : आप

04:20 AM Jun 27, 2025 IST

हिसार, 26 जून (हप्र)
एचएयू के आंदोलनरत छात्रों की मांगों पर सरकार से बनी सहमति के बाद सरकार ने छात्रों के साथ धोखा किया है। आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ है। जब जहां जरूरत हो, आप के कार्यकर्ता हर संघर्ष के लिये तैयार हैं। अाप के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने यह बात कही। इस अवसर पर बिजली की बढ़ी दरों पर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली और कहा कि जिस गरीब परिवार का बिजली का बिल 500 रुपये आता था, अब उसे लगभग दो हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, रेट में बढ़ोतरी के साथ गैर जरूरी चार्ज जोड़कर जनता की जेबों पर डाका डाला गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को न तो पर्याप्त पानी मिलता है और न ही बिजली उपलब्ध होती है। किसान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं, अब बिजली के रेट बढऩे से उनकी हालत और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने का वायदा किया था। इसके विपरीत अब यह सरकार निरंतर जनविरोधी फैसले ले रही है। आप के जिला प्रधान राजेन्द्र सोरखी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली की रेट बढ़ा दिये तो केंद्र की भाजपा सरकार ने रेल किराया बढ़ाने का निर्णय कर लिया है।

Advertisement

Advertisement