मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार नहीं जागी तो लाइलाज होंगे कोरोना और कैंसर : कुमारी सैलजा

04:11 AM May 26, 2025 IST
कुमारी सैलजा।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 25 मई

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कैंसर और कोरोना से निपटने की तैयारियां नहीं हैं। कोविड-19 के नये मामलों का आना चिंताजनक है। अगर राज्य सरकार अभी भी नहीं जागी तो कोरोना और कैंसर लाइलाज हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही से जनता की जान पर बनती जा रही है।

कोरोना प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे चुका है, पर तैयारियां अधूरी हैं। ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़े हैं। अधिकतर जिलों में कोरोना के टेस्ट तक शुरू नहीं हुए हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का ‘स्वास्थ्य’ ही खराब चल रहा है। ऐसे में सरकार को इसमें तत्काल सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिएं। चूंकि लोगों की जान माल की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती।

Advertisement

सैलजा ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट अब अव्यवस्था की भेंट चढ़ रहे हैं। हिसार के अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट 15 महीने से खराब पड़ा है। दूसरा प्लांट तो हैंडओवर के बाद एक दिन भी नहीं चला। यह कोई साधारण तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नीति, नीयत और निगरानी की विफलता का सजीव प्रमाण है। एक ओर सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर रही है, दूसरी ओर न आइसोलेशन वार्ड हैं और न ही ऑक्सीजन की व्यवस्था।

 

Advertisement