सरकार जनसेवा के लिए समर्पित : कृष्ण बेदी
नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 4 अप्रैल
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं। उन्होंने आमजन की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए।
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा, ताकि जनता को लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि सरकार जहां 90 हलकों का एक समान विकास कर रही है तो वहीं नरवाना क्षेत्र के लिए विशेष धनराशि निरंतर मंजूर की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है, लेकिन इसके लिए समन्वय की आवश्यकता है, जिससे सभी लोग मिलकर जनकल्याण के लिए कार्य कर सकें। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश शर्मा, नरवाना मंडल प्रधान दिनेश गोयल, पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा के अलावा अनाज मंडी नरवाना के प्रधान ईश्वर गोयल व रिछपाल शर्मा मौजूद रहे।