सरकार के सहयोग से क्षेत्र में बड़ी योजनाएं लाकर कराएंगे विकास : देवेंद्र कादियान
समसपुर गामड़ा में दो चौपालों का शिलान्यास और उद्घाटन
गन्नौर (सोनीपत), 9 जुलाई (हप्र)
हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को गांव समसपुर गामड़ा में दो चौपालों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने 15 लाख रुपये की लागत से बनी जनरल चौपाल का उद्घाटन किया। साथ ही अनुसूचित जाति चौपाल का शिलान्यास भी किया। इस पर भी करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गुरमेल धनखड़ ने की।
विधायक कादियान ने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से क्षेत्र में बड़ी योजनाएं लाकर विकास करवाया जाएगा। कादियान ने कहा कि जो वादे जनता से किए गए हैं, उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। जनरल चौपाल के बाद अनुसूचित जाति चौपाल भी जल्द बनकर तैयार होगी। इससे ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जगह मिलेगी। गांव में चौपाल की लंबे समय से मांग थी। अब इसके बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर बीडीपीओ राजेश टिवाना, अहीर माजरा के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, सरपंच प्रदीप धनखड़, सरपंच महेश, अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग, कश्मीर सैनी, भगत सैनी, सुरेंद्र व ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।