सरकार के संरक्षण में हो रही खाद की कालाबाजारी : अभय चौटाला
चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल जानबूझकर खाद की कमी पैदा की जाती है और फिर उसकी कालाबाजारी करवाई जाती है। यह पूरा खेल खाद माफियाओं द्वारा बीजेपी सरकार के संरक्षण में संचालित होता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में किसान खाद के लिए लाइनें लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब किसानों को यूरिया और डीएपी के साथ गैर-ज़रूरी वस्तुएं भी खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है। एक किसान को आधार कार्ड दिखाने पर यूरिया के सिर्फ पांच और डीएपी के तीन बैग ही मिल रहे हैं, जबकि बारिश के बाद फसलों को इससे कहीं अधिक खाद की आवश्यकता होती है।
अभय चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता को लेकर किए गए सारे सरकारी दावे असफल साबित हुए हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि कई जिलों में पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार किसानों के हितों को लेकर कितनी असंवेदनशील है।
अभय चौटाला ने सरकार से मांग की कि वह तत्काल खाद की आपूर्ति बढ़ाए और यह सुनिश्चित करे कि किसानों को खाद के साथ कोई गैर-ज़रूरी सामग्री खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो इनेलो किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।