मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की लापरवाही से खराब हो रही गेहूं व सरसों : गर्ग

04:07 AM Apr 20, 2025 IST
हिसार में प्रेसवार्ता करते व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
हिसार, 19 अप्रैल (हप्र)हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने शनिवार को अनाज मंडी के अपने दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान की गेंहू व सरसों की फसल मंडियों में खराब हो रही है। खरीद व उठान धीमा होने से मंडियां गेंहू से भरी हुई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सीएम के दावे पूरी तरह फैल हाे रहे हैं। मंडियों में अब तक लगभग 45 लाख, 50 हजार मीट्रिक टन गेंहू आ चुका है, जिसमें उठान सिर्फ 14 लाख, 75 हजार मीट्रिक टन का हुआ है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी गेंहू खरीद की 20 प्रतिशत भंडारण की भी व्यवस्था सरकार के पास नहीं है। इसी कारण हर साल हजारों क्विंटल गेंहू खराब हो रही है। शनिवार को कई जगह बारिश से गेंहू भीग गया। सरकार को गेंहू में नमी की मात्र 12 से बढ़ाकर 16 प्रतिशत करनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी गेंहू को बार-बार मंडियों में लाने व सुखाने से राहत मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि एफसीआई विभाग के अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में गेहूं को गोदामों में लगाने के नाम पर पैसें ऐंठ रहे है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news