हिसार, 19 अप्रैल (हप्र)हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने शनिवार को अनाज मंडी के अपने दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान की गेंहू व सरसों की फसल मंडियों में खराब हो रही है। खरीद व उठान धीमा होने से मंडियां गेंहू से भरी हुई है।उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सीएम के दावे पूरी तरह फैल हाे रहे हैं। मंडियों में अब तक लगभग 45 लाख, 50 हजार मीट्रिक टन गेंहू आ चुका है, जिसमें उठान सिर्फ 14 लाख, 75 हजार मीट्रिक टन का हुआ है।बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी गेंहू खरीद की 20 प्रतिशत भंडारण की भी व्यवस्था सरकार के पास नहीं है। इसी कारण हर साल हजारों क्विंटल गेंहू खराब हो रही है। शनिवार को कई जगह बारिश से गेंहू भीग गया। सरकार को गेंहू में नमी की मात्र 12 से बढ़ाकर 16 प्रतिशत करनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी गेंहू को बार-बार मंडियों में लाने व सुखाने से राहत मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि एफसीआई विभाग के अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में गेहूं को गोदामों में लगाने के नाम पर पैसें ऐंठ रहे है।