For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की लापरवाही किसान, आढ़ती व मजदूर के लिए बनी आफत : सुरजेवाला

05:18 AM Apr 26, 2025 IST
सरकार की लापरवाही किसान  आढ़ती व मजदूर के लिए बनी आफत   सुरजेवाला
जींद में पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रदेश में गेहूं की खरीद, मंडियों से उठान और किसानों को भुगतान की व्यवस्था पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मंडियों से 40 प्रतिशत गेहूं का भी उठान नहीं हुआ है। किसानों को 15 दिन में भी भुगतान नहीं हो रहा, जबकि सीएम नायब सैनी सफेद झूठ बोल रहे हैं कि किसान का भुगतान 48 घंटे में हो रहा है।
Advertisement

सुरजेवाला शुक्रवार को नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को गेहूं के पैसे के भुगतान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जींद की अनाज मंडियों की बात की जाए, तो इनमें लगभग 66 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। इसमें से केवल 22 लाख क्विंटल गेहूं का ही उठान हुआ है।

जुलाना और जींद में कांटों में हेराफेरी कर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की नालायकी के कारण गेहूं की फसल किसान, आढ़ती और मजदूर तीनों के लिए आफत बन गई है। कैथल और जींद की लेबर यूनियनों ने उनसे मिलकर बताया है कि मजदूरों को गेहूं की लिफ्टिंग की धीमी गति से भारी नुकसान हो रहा है। ठेकेदारों ने गेहूं की लिफ्टिंग के लिए टेंडर में 400 गाड़ियां दिखा दी, लेकिन हकीकत में 60 गाड़ी लगाई हुई हैं। बाकी का सारा पैसा ठेकेदार और अधिकारी डकार रहे हैं।

Advertisement

सीएम को मंडी में जाने की फुर्सत नहीं

सीएम नायब सैनी पर हमला बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नायब सैनी को साइकिल चलाने और उसकी फोटो खिंचवाने की तो फुर्सत है, लेकिन मंडियों में जाकर गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को उनके पैसे के भुगतान का जायजा लेने की फुर्सत नहीं है। सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार से मांग की कि मंडियों में 24 घंटे में पर्याप्त मात्रा में बरदाने की व्यवस्था करवाई जाए। मंडियों में जो गेहूं पड़ा है, उसे कट्टों में भरवाया जाए। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता रघुवीर भारद्वाज, श्रीचंद जैन, वीरेंद्र जागलान आदि भी थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement