For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य : कृष्ण कुमार

05:11 AM Jun 30, 2025 IST
सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य   कृष्ण कुमार
रेवाड़ी के गांव बासदूदा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते सतीश खोला। -हप्र
Advertisement

गांव बासदूदा में जन कल्याण शिविर अायोजित, 300 से लोगों ने उठाया लाभ


रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)

Advertisement

गांव बासदूदा में रविवार को एक व्यापक जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता तक हरियाणा सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना था। कैंप की अध्यक्षता बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने की, जबकि परिवार पहचान प्राधिकरण के राज्य समन्वयक डॉ. सतीश खोला के मार्गदर्शन में क्रीड विभाग की पूरी टीम ने दिनभर जन समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित समाधान किया।

डॉ. सतीश खोला ने बताया कि इस कैंप में 300 से अधिक परिवारों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थी बनाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इसी सोच को साकार करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया।

Advertisement

कैंप के दौरान बुढ़ापा पेंशन, अविवाहित महिला पेंशन, विधवा पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दर्जनों नए आवेदन ऑनलाइन किए गए, जिससे ग्रामीण वृद्धजनों और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता जल्द मिल सकेगी। साथ ही आने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 250 महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर डॉ. खोला ने बताया कि जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ राशि को बढ़ाकर 2100 प्रतिमाह कर दिया जाएगा, जिससे महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को और अधिक बल मिलेगा।

डॉ. कृष्ण कुमार विधायक ने कहा कि सरकार की अंत्योदय की योजनाएं बेहतरीन है। ग्रामीण अंचल के गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई दयालु योजना के तहत भी दर्जनों लोगों को लाभ दिलाया गया। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य, शिक्षा और आवश्यक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, सरपंच धर्मवीर यादव, गीता देवी पूर्व जिला पार्षद, मुकेश यादव, हेमलता तंवर, मधु,जीवन राम गर्ग, दिनेश यादव, अतर सिंह, नवल सिंह, योगेश भारद्वाज मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement