For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत : आरती सिंह राव

05:00 AM Dec 02, 2024 IST
सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत   आरती सिंह राव
गुरुग्राम में रविवार को राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम में प्रचार वाहन रवाना करती स्वास्थ्य मंंत्री आरती सिंह राव। साथ में हैं विधायक मुकेश शर्मा। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हप्र)स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एड्स निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे मरीजों की जानकारी भी हर हाल में गोपनीय रखी जाती है।
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से विश्व एड्स दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की। साथ ही कहा कि सरकार का प्रयास है एड्स जैसे रोग से निजात मिले। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार एड्स पीड़ितों के लिए निशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई के अलावा 11 हजार 325 मरीजों को 2250 रुपये मासिक आर्थिक मदद भी दे रही है।

उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि कल तुम्हारा है। इसके लिए आज से जागरूक बनकर ऐसी बीमारियों से लड़ने के लिए बचाव संबंधी सभी जानकारी रखें व आस-पास के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने आशा वर्कर को विभाग की रीढ़ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना इस बीमारी से जुड़े जमीनी बदलाव संभव ही नहीं है। इसी तरह ट्रांसजेंडर वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि आप बचाव व जागरूकता के साथ इलाज में विश्वास बनाए रखें। अन्य को भी इसके प्रति सचेत रहने में मदद करें।

Advertisement

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें युवा : मुकेश शर्मा

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गांवों-शहरों में जनप्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित कर शिक्षण संस्थानों की मदद से नाटक मंचन लोगों को जागरूक करने में मदद करेगा। उन्होंने आह्वान किया कि खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं। स्पोर्ट्स खेलने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहता है।

कार्यक्रम को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुखवीर सिंह, एमसीएच निदेशक व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव, पीएमओ डॉ. जयमाला ने भी संबोधित किया।

इस दौरान गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, एडीसी हितेश कुमार मीणा, डॉ. नीरज यादव, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. मनीष राठी, गुरुग्राम विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अशोक खन्ना विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement