सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील: जगमोहन आनंद
करनाल, 3 जनवरी (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। समस्याओं का तय समय में समाधान हो, इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी निरंतर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विधायक जगमोहन आनंद शुक्रवार को लाईनपार क्षेत्र प्रेम नगर स्थित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर करीब 350 लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास से संबंधित मांगों व समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा, जिन्हें विधायक ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का तय सीमा में निवारण ही सरकार की जनता के बीच विश्वसनीयता को बढ़ाता है। जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी मांगों को रखा और समस्याएं भी बताई। विधायक ने इन सभी पर गंभीरता से कार्य करते हुए समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा विकास से संबंधित मांग पत्रों पर आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के कार्य रूकने नहीं दिए जाएंगे।