मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूलों में लौट रहा जनता का विश्वास : रंधावा

04:22 AM May 04, 2025 IST
जीरकपुर, 3 मई (हप्र)

Advertisement

डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शनिवार को जीरकपुर क्षेत्र के चार सरकारी स्कूलों में 73.58 लाख रुपए की लागत से तैयार विकास कार्यों का उद्घाटन कर उन्हें विद्यार्थियों को समर्पित किया। साथ ही लोहगढ़ के सरकारी प्राथमिक स्कूल के लिए 14 लाख रुपए की अतिरिक्त ग्रांट की घोषणा की गई।

शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि गांव छत्त के सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल में 11.35 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कक्षाएं तैयार की गईं। सिताबगढ़ स्कूल में 20.71 लाख रुपए से चारदीवारी और खेल ट्रैक बना। पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहगढ़ में 26.52 लाख और प्राइमरी स्कूल में 15 लाख रुपए से चार आधुनिक कक्षा-कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं विकसित की गईं।

Advertisement

विधायक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। अब सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, पंच-सरपंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Advertisement