जीरकपुर, 3 मई (हप्र)डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शनिवार को जीरकपुर क्षेत्र के चार सरकारी स्कूलों में 73.58 लाख रुपए की लागत से तैयार विकास कार्यों का उद्घाटन कर उन्हें विद्यार्थियों को समर्पित किया। साथ ही लोहगढ़ के सरकारी प्राथमिक स्कूल के लिए 14 लाख रुपए की अतिरिक्त ग्रांट की घोषणा की गई।शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि गांव छत्त के सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल में 11.35 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कक्षाएं तैयार की गईं। सिताबगढ़ स्कूल में 20.71 लाख रुपए से चारदीवारी और खेल ट्रैक बना। पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोहगढ़ में 26.52 लाख और प्राइमरी स्कूल में 15 लाख रुपए से चार आधुनिक कक्षा-कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं विकसित की गईं।विधायक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। अब सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, पंच-सरपंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।