मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी राशन बेचने के आरोप में डिपो धारक पर मामला दर्ज

04:28 AM Apr 22, 2025 IST
पलवल, 21 अप्रैल (हप्र)पलवल जिला में एक डिपो धारक के खिलाफ सरकारी राशन बेचने की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को मिली शिकायत के बाद आरोपी डिपो धारक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि जिला पलवल के गांव नागलिया में डिपो चलाने वाले सुरेश कुमार पर सरकारी गल्ला ब्लैक में बेचने की शिकायत स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने की थी।

Advertisement

प्रतिनिधि ने मंत्री राजेश नागर को दी शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने डिपो धारक द्वारा सरकारी राशन भरकर कहीं बेचने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़ा था। उसकी गाड़ी भी जब्त कर पुलिस को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। इस बात के संज्ञान में आते ही मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय पुलिस को डिपो धारक के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।

Advertisement

नायब सैनी की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त : राजेश

नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सर्वजन की सरकार है। इसमें किसी को भी हेरा फेरी नहीं करने दी जाएगी।लोग अपने हक के लिए आवाज़ उठाएं। हेरा फेरी करने वालों को हम किसी प्रकार से नहीं बख्शेंगे। हमारी सरकार ने राशन डिपो से वितरित होने वाले गल्ले को समय पर आपूर्ति करने की दिशा में बहुत काम किए हैं। इसके लिए सभी कॉर्पोरेशन और विभाग के बीच में सहयोग की व्यवस्था बनाई गई है। नायब सरकार में हेराफेरी, भ्रष्टाचार और कामचोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह इसे पूरे तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News