सरकारी अस्पताल में पीएम की फोटो से छेड़छाड़, गार्ड गिरफ्तार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने फोटो में माथे पर मार्कर से बिंदी बना दी। मरीज की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मरीज ने घटना का फोटो मौके पर अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार गार्ड की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पड़ोसी से झगड़े के बाद गुस्से में था और उसे नीचा दिखाने के मकसद से ऐसी हरकत कर बैठा। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 के तहत मामला दर्ज किया और उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया। चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि कहीं आरोपी के पीछे किसी अन्य व्यक्ति का हाथ तो नहीं था। शिकायतकर्ता मरीज आरती देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।