For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया मरीजों के लिए इंजेक्शन-दवाएं उपलब्ध कराने की मांग

05:00 AM Mar 11, 2025 IST
सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया मरीजों के लिए इंजेक्शन दवाएं उपलब्ध कराने की मांग
Advertisement

कैथल, 10 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में हीमोफीलिया मरीजों को इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाने को लेकर आवाज उठाई है। आदित्य सुरजेवाला ने सदन में कहा कि प्रदेश में हीमोफीलिया के करीब 400 मरीज हैं। सरकार ने हीमोफीलिया मरीज को तीन हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान है, लेकिन समस्या है कि उन्हें प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध ही नहीं हो रही है।

Advertisement

हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है जहां छोटे से छोटे जख्म के कारण मरीज के हाथ, पैर और पूरा शरीर खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल और सिरसा सहित पूरे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में हीमोफीलिया के इंजेक्शन व दवाई मरीजों को प्राप्त नहीं हो रही है। जब हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट में हीमोफीलिया को लेकर केस लगा तो खुद हरियाणा सरकार ने माना कि हीमोफीलिया ट्रीटमेंट के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 3.24 करोड़ रुपये व हरियाणा सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 लाख रुपये का प्रावधान है।

इतना कुछ होने के बाद भी अस्पतालों में मरीजों को हीमोफीलिया इंजेक्शन, दवाई व ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा। उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ व दिल्ली तक भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी हरियाणा सरकार को आदेश दिया हुआ है कि अंबाला, हिसार, करनाल, गुरुग्राम, रोहतक और अन्य जिलों में जरूरत के हिसाब से इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाई जाए। सरकार द्वारा ऐसा कुछ किया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य मंत्री व हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हर अस्पताल में हीमोफीलिया इंजेक्शन व दवाई का प्रबंध किया जाए, ताकि इस भयानक बीमारी के कारण किसी भी व्यक्ति की जान न जाएं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement