इन्द्री, 3 दिसंबर (निस)स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित खंड स्तरीय समावेशी शिक्षा केंद्र में बीआरसी वंदना चावला की अध्यक्षता में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर केंद्र में नारा लेखन, चित्रकला, एकल एवं समूह नृत्य आदि गतिविधियां आयोजित की गई। ग्रुप डांस इत्यादि गतिविधियां कराई गई। चावला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समान अवसर मिलने चाहिए। समान अवसर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का अधिकार है।कार्यक्रम में बीआरपी रविंद्र शिल्पी, धर्मेंद्र चौधरी, एबीआरसी निशा, डॉ. राजेश कुमार, ऋषिपाल, धर्मेंद्र कंबोज, वेदपाल व दिनेश इत्यादि का सहयोग रहा।