मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा में नकली शराब की फैक्टरी पकड़ी, एक गिरफ्तार

04:19 AM Jan 24, 2025 IST

 

Advertisement

समालखा, 23 जनवरी (निस)
शहर की सीताराम कॉलोनी में सीआईए-टू व समालखा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने नकली शराब की फैक्टरी पकड़ी और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल, लेबल, खाली बोतलें व सील लगाने की मशीन बरामद की है। आरोपी अपने साथियों के साथ कॉलोनी में किराये का मकान लेकर इस गौरखधंधे को अंजाम दे रहा था। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुिलस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी सतीश वत्स ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली की समालखा स्थित सीताराम कॉलोनी में कुछ लोगों ने मिलकर एक मकान को किराये पर लिया हुआ है। वहां पर नकली शराब तैयार कर मार्केट में बेचा जाता है। पुलिस टीम ने मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद बुधवार देर रात आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर मुकेश रानी और थाना समालखा पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर दबिश दी।

Advertisement
Advertisement