मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा बीडीपीओ कार्यालय में कई जगह गंदगी के ढेर

05:10 AM Dec 07, 2024 IST

समालखा, 6 दिसंबर (निस)
समालखा खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय (बीडीपीओ) में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड रही है। पिछले काफी दिनों से खंड कार्यालय में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और बदबू फैल रही है लेकिन अधिकारी व कर्मचारी इसके प्रति अनजान बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर बीडीपीओ कार्यालय की ओर से खंड के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव की साफ सफाई व ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। यहां तक स्वच्छता को लेकर स्लोगन आदि अंकित किए जा रहे हैं लेकिन शहर के हाईवे पर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कार्यालय के प्रांगण में पिछले काफी दिनों से अधिकारी व कर्मचारी खाने पीने के बाद सामान को कूड़े के ढेर में फेंक रहे हैं। देखते ही देखते कूड़े कर्कट के भारी भरकम ढेर लग जाते हैं और गंदगी फैल जाने के कारण कार्य करवाने आए लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वही अधिकारी व कर्मचारी इसके प्रति अंजान बने हुए हैं। इस संदर्भ में जब बीडीपीओ नितिन यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। बीडीपीओ यादव ने कर्मचारियों को कूड़े के ढेर हटवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement