मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा नगर पालिका की बैठक कल, हंगामे के आसार

04:04 AM Jul 06, 2025 IST

समालखा, 5 जुलाई (निस)
नगर पालिका की 7 जुलाई को बैठक होगी। छह महीने के बाद नगर पालिका की बैठक है। बैठक हंगामेदार होने की संभावना है क्योकि बैठक के लिए जो एजेंडा जारी किया गया है। पार्षदों का आरोप है कि एजेंडे में शहर के विकास कार्यों को नजरअंदाज किया गया है। वार्ड-5 से पार्षद कप्तान छौक्कर ने एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पालिका की बैठक केवल बिल पारित करने के लिए हो रही है विकास कार्यों के लिए नही। ऐसे मे वह दूसरे साथी पार्षदों से भी बात करके मनमाने बिलों को पास नहीं होने देंगे।
उल्लेखनीय है कि पालिका की बैठक के लिए 35 प्वाइंट का जो एजेंडा जारी किया गया है, उसमे ज्यादातर हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट 1973 की धारा 35 के तहत कराये गए कार्यों की पुष्टि व उनके बिल पास कराने पर जोर दिया गया है। नगर पालिका कार्यालय के अंदर के सामान की खरीद करने की स्वीकृति लेनी है। एकाध विकास कार्य का जो जिक्र किया गया है। वह विधायक मनमोहन भड़ाना के अनुरोध पर रखा गया है, जैसे चुलकाना रोड पर स्थित पुराना तहसील कार्यालय की कंडम पडे भवन की जगह सामुदायिक भवन बनाने की अनुशंसा की गई है। जबकि बिहोली रोड पर करोडों खर्च करने के बावजूद अधूरे पडे सामुदायिक भवन का जिक्र तक नहीं किया है। इसी तरह लाखों खर्च होने के बाद भी अधूरे रेलवे पार्क व पंजाबी धर्मशाला को पूरा करने पर चर्चा न करके करनाल नगर निगम के अधीक्षण अभियंता द्वारा की जांच के दौरान की गई मिट्टी खुदाई पर हुए खर्च की अदायगी करने की स्वीकृति लेने बारे मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

Advertisement

Advertisement