For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समालखा को विकास कार्यों में पिछड़ने नहीं देंगे : मनमोहन भड़ाना

04:59 AM May 13, 2025 IST
समालखा को विकास कार्यों में पिछड़ने नहीं देंगे   मनमोहन भड़ाना
समालखा में सोमवार को विधायक मनमोहन भड़ाना वार्ड-15 मे विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए। -निस
Advertisement

समालखा,12 मई (निस)
विधायक मनमोहन भड़ाना ने सोमवार को शहर के वार्ड 15 में एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा के विकास कार्यों के निर्माण को हरी झंडी दी। चुलकाना रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे गऊशाला के सामने इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक भड़ाना ने कहा कि वे समालखा के विकास को लेकर कृतसंकल्पित है। शहर सुन्दर व स्वच्छ बनाना ही उनका उदेश्य है। विकास कार्यों में समालखा को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि नगर पालिका ने 15 वार्ड में एक करोड़ 4 लाख रुपये के विकास कार्य के टेंडर छोड़े गए हैं। चुलकाना रेलवे फ्लाईओवर के दोनों तरफ 20 लाख की लागत से गौशाला के सामने की सड़क तथा 20 लाख से दूसरी ओर मिस्त्री असगर की दुकान के आगे की सड़क इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी। 64 लाख रुपए की लागत से रेलवे लाइन व जन स्वास्थ्य विभाग के एसटीपी प्लांट के मध्य भाना बाबा की कुटिया से आगे 8 नम्बर ड्रेन तक 12 फीट चौड़े और 800 मीटर लम्बे नाले का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले वार्ड 15 से पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद सुरेश झंडा, सतपाल शर्मा, विपिन छाबड़ा, पार्षद संजय गोयल, विनोद वाल्मीकि, मनीष बेनीवाल, अजय शर्मा व राजेश ठाकुर ने मनमोहन भड़ाना का स्वागत किया।
शिलान्यास के समय चेयरमैन गायब : वार्ड 15 में चुलकाना फ्लाईओवर के नीचे विधायक मनमोहन भड़ाना शिलान्यास करने पहुंचे तो नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल गायब रहे। जबकि शिलान्यास बोर्ड पर अध्यक्षता के लिए चेयरमैन का नाम अंकित था। फोन अशोक कुच्छल ने कहा कि कार्यक्रम का तो पता था, लेकिन उन्हें निजी काम की वजह से दिल्ली जाना पड़ा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement