मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा को नशा मुक्त बनाने को चलाया नशा विरोधी अभियान

05:39 AM May 08, 2025 IST
समालखा मे नशा विरोधी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएसपी नरेंद्र कादियान। -निस

समालखा, 7 मई (निस)
हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला पुलिस की नशा मुक्त मुहिम को आज उस समय बल मिला, जब प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था का साथ मिला। बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम द्वारा पुलिस के साथ मिलकर शहर में नशा मुक्त अभियान चलाया। इससे पहले लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने के लिए ब्रह्माकुमारी आश्रम के सौजन्य से पुराना बस अड्डे पर फ्लाईओवर के नीचे प्रचार गाड़ी में प्रदर्शनी लगाई।

Advertisement

समालखा के डीएसपी एवं नशा मुक्त अभियान के जिला नोडल अधिकारी नरेन्द्र कादियान ने हरि झंडी दिखाकर नशा विरोधी अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश व प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। पुलिस द्वारा शुरू किये गए नशा मुक्त अभियान को सहयोग करने को ब्रह्माकुमारीज बहन व भाई आगे आए है, इनसे सीख लेते हुए दूसरी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

जिला नोडल अधिकारी नरेन्द्र कादियान ने बताया कि पानीपत जिला मे पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के दौरान अब तक जिला के कुल 198 गांव में से 134 गांव के अलावा 43 कॉलोनियों व 30 वार्डो को नशा मुक्त घोषित कर दिया गया है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की संचालिका किरन ने समालखा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। नशे के खिलाफ शुरू की गई यह मुहिम बाजार से होते हुए शहर व गांव के साथ-साथ स्कूल, कालेजों में जाएगी और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई को छोड़ने की अपील की जाएगी।

Advertisement

Advertisement