समालखा अस्पताल को मिली बायोकेमेस्ट्री ऑटोमेटिक मशीन
समालखा,9 जनवरी (निस)
जीटी रोड स्थित समालखा के सामान्य अस्पताल में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब साढ़े 36 लाख की लागत से लिवर, हार्ट व किडनी की जांच करने के लिए बायोकेमेस्ट्री ऑटोमेटिक मशीन की व्यवस्था की गई है। इसके चलते अस्पताल में ही लिवर, हार्ट व किडनी से सम्बंधित 22 तरह के टेस्ट किए जाएंगे। करीब एक घंटे में 72 मरीजों की रिपोर्ट आ सकेगी और चार लैब टेक्नीशियनों को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जीटी रोड स्थित सामान्य अस्पताल के नए भवन में शिफ्ट किया गया था। वर्ष 2019 में ही लिवर, हार्ट व किडनी की छोटी मशीन को बापौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लैब टेक्नीशियन न होने के कारण सामान्य अस्पताल समालखा भेजा गया था जिसकी कीमत करीब 1 लाख बताई गई है। इसमें लिवर, हार्ट व किडनी के एक समय पर केवल 10 तरह के टेस्ट हो रहे है। इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 में अस्पताल के एसएमओ डा० संजय अंतिल ने विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा था जो दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में इंग्लैंड की कंपनी से निर्मित ढाई सौ किलो वजनी संपूर्ण बायोकेमेस्ट्री ऑटोमेटिक मशीन को सामान्य अस्पताल समालखा भेजा गया। करीब साढ़े 36 लाख कीमत की मशीन की कंपनी द्वारा टेस्टिंग की गई। इस ऑटोमेटिक मशीन की खासियत यह है कि लिवर, हार्ट ,किडनी के 22 तरह के टेस्ट किए जाएंगे। अब एक घंटे में 72 मरीजों की रिपोर्ट आ पाएगी। चार लैब टेक्नीशियनों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं बृहस्पतिवार को एसएमओ डा० संजय अंतिल ने मशीन का निरीक्षण करने के बाद बताया कि संपूर्ण बायोकेमेस्ट्री ऑटोमेटिक मशीन को चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आने वाले समय में मशीन विभाग के लिए वरदान साबित होगी। बिजली चले जाने के बाद करीब आधे घंटे तक इसमें बैकअप रहेगा और मशीन काम करती रहेगी।