मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाना नगर कौंसिल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता निलंबित

04:15 AM May 30, 2025 IST
संगरूर, 29 मई (निस)नगर कौंसिल कार्यालय में ‌प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान समाना नगर कौंसिल के 16 पार्षदों ने कौंसिल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर उन्हें अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया। बैठक में हलका विधायक चेतन सिंह जौड़माजरा भी मौजूद थे। इसके बाद कौंसिल अध्यक्ष के कार्यालय से उनकी नेम प्लेट हटा दी गई।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 26 मई को नगर कौंसिल के कुल 21 पार्षदों में से 16 ने बैठक के दौरान अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का एजेंडा पारित कर 28 मई को बैठक का नोटिस दिया था, जिसके अनुसार आज की बैठक में 16 पार्षदों व विधायक चेतन सिंह जौड़माजरा ने कौंसिल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।

नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी बरजिंदर सिंह ने अध्यक्ष को पद से निलम्बित करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्षदों द्वारा दो तिहाई बहुमत से नगर कौंसिल अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के बाद की गई कार्रवाई के तहत उन्हें निलम्बित किया गया है। इस प्रस्ताव की एक प्रति डिप्टी कमिश्नर पटियाला को भेज दी गई है। इस संबंध में अश्वनी गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कथित दबाव डाला गया। इस डर से उनके कुछ साथी बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने नेम प्लेट हटाए जाने को गलत बताया और कहा कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, अभी तक उन्हें हटाया नहीं गया है। वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।

Advertisement

 

Advertisement