समानता, एकता व भाईचारे को प्रोत्साहित करते है सामाजिक समरसता कार्यक्रम : जांगड़ा
04:10 AM Apr 20, 2025 IST
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)स्थानीय कोर्ट परिसर स्थित जिला बार के रिक्रिएशन हाल में शनिवार को अधिवक्ता परिषद की भिवानी इकाई द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद की भिवानी इकाई के अध्यक्ष सुमित जांगड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान जिला महामंत्री अमित बंसल ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने समाज के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया और संविधान निर्माण में भी उनकी मुख्य भूमिका रही। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित जांगड़ा ने कहा कि भारतीय समाज जैसे विविधतापूर्ण समाज में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का महत्व बहुत व्यापक और गहन होता है।
इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के सभी वर्गो के बीच समानता, एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करते है। कार्यक्रम में संरक्षक विजेंद्र पंघाल, बीबी जैन व अविनाश सरदाना के साथ प्रांत अध्यक्षचंद्रपाल चौहान, प्रांत महिला उपाध्यक्ष शीला तंवर व विभाग प्रमुख गणेश बंसल की उपस्थिति रही। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद भिवानी के सभी माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement